एक्शन में रायपुर पुलिस : होली के पहले गुंडे-बदमाशों की क्लास, कान पकड़कर कराई उठक-बैठक

राजधानी रायपुर में होली त्योहार शांतिपूर्ण रूप से मने, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने होली के दो दिन पहले गुंडे-बदमाशों को थाने में बुलाकर उनकी क्लास लेना शुरू कर दी है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-03-12 12:22:00 IST
रायपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर, चाकूबाज सहित 70 गुंडे-बदमाशों को उठक-बैठक कराई

रायपुर। राजधानी रायपुर में होली त्योहार शांतिपूर्ण रूप से मने, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने होली के दो दिन पहले गुंडे-बदमाशों को थाने में बुलाकर उनकी क्लास लेना शुरू कर दी है। मंगलवार को शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, चाकूबाज सहित 70 गुंडे-बदमाशों को गंज थाना बुलाकर उनकी क्लास ली गई। इस दौरान सभी बदमाशों को कान पकड़कर उठक-बैठक कराकर समझाइश दी गई। 

अब तक 470 गुंडे-बदमाशों को दी गई समझाइश 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि होली त्योहार पर शहर में किसी भी प्रकार से हुड़दंग, उत्पात या घटना न घटे, इसके लिए शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के गुंडे-बदमाशों को थाने बुलाकर समझाइश दी जा रही है। इनमें चाकूबाज, हिस्ट्रीशीटर सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में सलिप्त रहे पुराने बदमाशों को थाने बुलाया जा रहा है और उन्हें कड़ाई से समझाइश दी जा रही है। इसके लिए इन बदमाशों को कान पकड़कर उठक-बैठक कराकर भविष्य में किसी भी तरह का अपराध नहीं करें और अच्छे व्यक्ति की भांति जीवन जीएं और दूसरे को जीने दें, इसकी समझाइश दी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि होली के मद्देनजर अब तक 470 से अधिक गुंडे-बदमाशों को शहर में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने समझाइश दी जा चुकी है।

Similar News

कवर्धा जिले की भाजपा कार्यकारिणी घोषित: पांच उपाध्यक्ष और दो मंत्री समेत 44 पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति

सांसद बृजमोहन की याचिका पर सुनवाई: हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, 12 फरवरी को होगी अगली सुनवाई

यात्री बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी: नशे में धुत चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, घटना के बाद से फरार