नहीं रहे सुरजीत सिंह भाटिया : अपराह्न 3 बजे ली अंतिम सांस, 19 फरवरी को मारवाड़ी श्मशान घाट में होगा अंतिम संस्कार

छत्तीसगढ़ के जाने- माने उद्यमी और समाजसेवी पप्पू भाटिया के पिता सरदार सुरजीत सिंह भाटिया का देहावसान हो गया है। मंगलवार की अपराह्न 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

Updated On 2025-02-18 19:42:00 IST
सरदार सुरजीत सिंह भाटिया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जाने- माने उद्यमी और समाजसेवी पप्पू भाटिया के पिता सरदार सुरजीत सिंह भाटिया का देहावसान हो गया है। मंगलवार की अपराह्न 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम यात्रा कल दोपहर 3.30 बजे उनके निवास स्थान सिविल लाइन रायपुर से मारवाड़ी श्मशान घाट बुढ़ा तालाब के लिए प्रस्थान करेगी। वे गुलाबीर सिंह भाटिया के बड़े भाई, बलदेव सिंह भाटिया ( पप्पू भाटिया), नीलू भाटिया के पिता एवं प्रभतेज सिंह भाटिया के दादाजी थे। 

Similar News