त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : काठाडीह गांव में सरपंच उम्मीदवार संगीता धनकर ने किया प्रचार, जीत के लिए मांगा आशीर्वाद  

काठाडीह गांव में चुनाव प्रचार के दौरान समाजसेवी शंकर धनकर ने गाजे- बाजे के साथ चुनाव प्रचार किया और अपनी पत्नी संगीता धनकर के पक्ष में लोगों से वोट मांगा। 

Updated On 2025-02-17 14:06:00 IST
जनसम्पर्क के दौरान लोगों से वोट मांगती प्रत्याशी संगीता धनकर और उनके पति

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के काठाडीह गांव में चुनाव प्रचार देखते ही बन रहा है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने में व्यस्त हैं। इसी कड़ी में शनिवार को समाजसेवी शंकर धनकर ने गाजे- बाजे के साथ चुनाव प्रचार किया और अपनी पत्नी संगीता धनकर के पक्ष में लोगों से वोट मांगा। उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रैली निकालकर उनका समर्थन किया। उनकी पत्नी संगीता धनकर सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं और उनका चुनाव चिन्ह चश्मा छाप है। 

शाम 7 बजे बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके घर पहुंचे। जहां उन्होंने घर- घर जाकर चश्मा छाप में वोट देने की अपील की। शंकर धनकर समाजसेवी हैं, महिला वर्ग आरक्षित होने के बाद उन्होंने पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा है। उनके समर्थन में दो बार के सरपंच रहे गज्जू यादव भी उतर चुके हैं और अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। ऐसे में गांव के लोगों द्वारा उनकी जीत तय मानी जा रही है।

लोगों की परेशानियों को करुंगी दूर 

वहीं संगीता धनकर ने कहा कि, जीत के बाद मैं लोगों की परेशानियों को दूर करने का प्रयास करुंगी। सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इसका भरपूर प्रयास करुंगी। 

Similar News