एक्शन में आईटी विभाग : एम्बुलेंस संचालित करने वाली कंपनी के यहां मारा छापा, दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस की कर रही है जांच
रायपुर में इनकम टैक्स की टीम ने 108 एम्बुलेंस संचालित करने वाले जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। टीम दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच कर रही है।
By : रमन द्विवेदी
Updated On 2025-02-12 17:53:00 IST
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आईटी का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को 108 एम्बुलेंस संचालित करने वाले जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। आज सुबह 8- 10 अधिकारियों की टीम कंपनी के अवंती विहार स्थित ऑफिस के अलावा घर समेत कई ठिकानों पर पहुंची। टीम दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच कर रही है।