राजधानी के स्कूल में बंद पड़ी मिलीं हजारों किताबें : हिंदू हाईस्कूल का कमरा सरकारी किताबों से भरा पड़ा मिला

छत्तीसगढ़ में सरकारी किताबें बच्चों को पढ़ने के लिए मुफ्त बांटी जानी है। लेकिन लगभग आधा सत्र बीत जाने के बाद भी हजारों किताबें डंप पड़ी हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-28 16:06:00 IST
हिंदू हाईस्कूल में भी बड़ी संख्या में किताबें कमरे में बंद मिली

रायपुर। विद्यार्थियों को मुफ्त बांटने के लिए छपवाई गई सरकारी किताबें कहीं कबाड़ में बेची जा रही हैं तो कहीं स्कूलों में ही डंप मिल रही हैं। गुढ़ियारी में कबाड़ में बिकने, अभनपुर के स्कूल में हजारों किताबें डंप मिलने के बाद राजधानी रायपुर के हिंदू हाईस्कूल में भी बड़ी संख्या में किताबें कमरे में बंद मिली हैं। 

Full View

कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय को मिली सूचना पर शनिवार को वे रायपुर के ओसीएम चौक स्थित हिंदू हाईस्कूल पहुंचे। वहां कमरा खुलवाकर देखने पर लगभग 15 हजार से अधिक किताबें डंप पड़ी मिली हैं। उन्होंने बताया कि, स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या 170 जबकि 170 बच्चों को पढ़ाने के लिए 55 शिक्षकों की पदस्थापना इस स्कूल में है। 

Similar News