एक्शन में उच्च शिक्षा विभाग : बाबू के साथ भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए गए अपर संचालक को किया निलंबित

रायपुर के उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय अपर संचालक सी एल देवांगन को निलंबित कर दिया गया है। ग्रेट टू कर्मचारी बाबू के भ्रष्टाचार में क्षेत्रीय संचालक संलिप्त पाए गए। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। 

Updated On 2025-03-24 19:36:00 IST
महानदी भवन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय अपर संचालक सी एल देवांगन को निलंबित कर दिया गया है। ग्रेट टू कर्मचारी बाबू के भ्रष्टाचार में क्षेत्रीय संचालक संलिप्त पाए गए। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। इस मामले को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है। 

आरोप है कि, इन्होने खड़ी गाड़ी को फ़ाइलों में दौड़ाकर पेट्रोल- डीज़ल के नाम पर लाखों रुपये की हेरा-फेरी की है। एक ही व्यक्ति के नाम पर दो अलग- अलग जगहों से सैलरी निकाली गई। यहां तक की खरीदी में गबन और अनियमितता की गई है। प्राथमिक जांच में साढ़े 18 लाख रुपया का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। इससे पहले अपर संचालक को पद से हटाया गया था, लेकिन अब निलंबित कर दिया गया है। 

जारी आदेश

दो कर्मचारियों के निलंबन की फाइलें भेजी गई हैं उच्च शिक्षा विभाग 

इस मामले में अब तक मुख्य दोषी बाबू और क्षेत्रीय अपर संचालक निलंबित किया जा चुका है। इसके साथ FIR भी दर्ज किया गया है। दो और कर्मचारियों को निलंबित करने के लिए फ़ाइल शासन को भेजी गई है। आदेश आने के बाद इन पर भी एक्शन लिया जाएगा। 

Similar News