राज्यपाल पहुंचे दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ में निवेशक सम्मेलन आयोजन का रखा प्रस्ताव

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नई दिल्ली में मुलाकात की। जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-10-03 15:38:00 IST
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करते राज्यपाल रमन डेका

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नई दिल्ली में मुलाकात की। जहां उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से विभिन्न क्षेत्रों में घरेलू संस्थागत निवेश और विदेशी संस्थागत निवेश के द्वारा छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। 

इसके अलावा राज्यपाल ने छत्तीसगढ़ को एक समृद्ध अर्थव्यवस्था बनाने के महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण के साथ छत्तीसगढ़ निवेशक सम्मेलन 2025 के आयोजन का प्रस्ताव रखा। इसका उद्देश्य राज्य में उपलब्ध संसाधनों के समुचित उपयोग के साथ बड़े और छोटे उद्योगों, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य, शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट निवेश को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के निवेश से छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

इसे भी पढ़ें... जल्द नए घर में शिफ्ट होंगे सीएम साय : नया रायपुर में बन रहे सीएम हाउस में 3 दिन की पूजा-पाठ शुरू

छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर की चर्चा 

राज्यपाल ने श्रीमती सीतारमण को बताया कि, छत्तीसगढ़ में भरपूर प्राकृतिक, खनिज और वन संपदा है। जिसके कारण छत्तीसगढ़ में विकास की अपार संभावनाएं है। इस दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ में निवेशक सम्मेलन का आयोजन महत्वपूर्ण है। उन्होंने वित्त मंत्री से छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की।

Similar News