सरकारी छुट्टियों का ऐलान : सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें कब- कब रहेगा अवकाश….
सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर छुट्टियों की जानकारी दी है।
By : रमन द्विवेदी
Updated On 2025-02-05 14:04:00 IST
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर छुट्टियों की जानकारी दी है। जारी आदेश के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त, महाष्टमी पर 30 सितंबर, दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के दिन 21 अक्टूबर को स्थानीय अवकाश रहेगा। यह अवकाश बैंक, कोषालय और उप-कोषालय कार्यालयों के लिए लागू नहीं होगा।