सड़क पर उतरा डीएड- बीएड संघ : प्रदेशभर में कर रहा प्रदर्शन, बोले- चुनाव में किया वादा पूरा करे सरकार 

शिक्षक भर्ती को लेकर प्रशिक्षित डीएड और बीएड संघ प्रदेशभर में प्रदर्शन पर उतर आया है। 7 सुत्रीय मांगों के साथ उन्होंने 33 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-05 17:06:00 IST
सड़क पर उतरे अभ्यर्थी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती को लेकर प्रशिक्षित डीएड. और बीएड. संघ प्रदेशभर में प्रदर्शन पर उतर आया है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में डीएड. एवं बीएड. संघ 7 सुत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। संघ 33 हजार पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग रहा है। उनका कहना है कि, विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने घोषणा-पत्र में प्रदेश भर में 57 हजार शिक्षकों की भर्ती किये जाने की बात कही थी। जिसको लेकर वे सूबे के सीएम विष्णु देव साय के नाम पर रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। 

सूरजपुर में भी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 

वहीं सूरजपुर के डीएड बीएड प्रशिक्षित युवा अपनी मांगों को लेकर अग्रसेन चौक से रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। डीएड बीएड प्रशिक्षित युवाओं ने रैली निकला और कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च किया। उन्होंने कहा कि, जिस तरह विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओ के द्वारा 33 हजार नई शिक्षक भर्ती की बात कही गई थी। लेकिन उसका तो कहीं अता पता नहीं बल्कि उनके द्वारा युक्तिकरण करके जो पद है, उन्हें भी खत्म करने की साजिश की जा रही है। कहां गई डबल इंजन की सरकार जिन्होंने कहा था कि, 2 महीने के अंदर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

अभ्यर्थी बोले- पीएम मोदी की गारंटी करें पूरी, जल्द करें भर्ती  

ये सभी प्रशिक्षित युवा पीएम मोदी गारंटी पूरी करने की मांग करते हुए शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं। इसके पहले भी इन युवाओं ने शासन प्रशासन को आवेदन दिया है। इसके बावजूद अभी तक मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है। यही वजह है कि अब डीएड और बीएड प्रशिक्षित युवा न केवल सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। बल्कि, आगे मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

इसे भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के डीएड प्रशिक्षितों के लिए बड़ी खबर : प्राइमरी स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ

कवर्धा में सड़क पर उतरे अभ्यर्थी

कवर्धा में भी डीएड और बीएड प्रशिक्षित युवा अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए हैं।‌ सैंकड़ों युवाओं ने सिग्नल चौक से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च किया और जोरदार नारेबाजी की। ये सभी युवा शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं। इसके पहले भी इन युवाओं ने शासन प्रशासन को आवेदन है इसके बावजूद अभी तक मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है यही वजह है कि अब डीएड बीएड प्रशिक्षित युवा न केवल सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि आगे मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।

Similar News