राजीव भवन में ED की दबिश : बैज बोले- BJP के इशारे पर काम रहीं सेंट्रल एजेंसियां, हमारे पास पाई- पाई का हिसाब

ED ने रायपुर स्थित राजीव भवन में दबिश दी थी। इस पूरे मामले को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि,  BJP के इशारे पर सेंट्रल एजेंसियां काम कर रहीं हैं।

Updated On 2025-02-26 14:35:00 IST
file photo

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित राजीव भवन में बुधवार को ED ने दबिश दी थी। जहां ED ने पीसीसी प्रभारी मलकीत सिंह से बातचीत कर उन्हें समन सौंपा। इस पूरे मामले को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज  ने कहा कि,  BJP के इशारे पर सेंट्रल एजेंसियां काम कर रहीं हैं। कांग्रेस भवन दान से बना, राजीव भवन विपक्ष में रहते बना। लेकिन ED कोर्ट में कहती है कि, 72 करोड़ रुपये की लागत से कांग्रेस भवन बना है। पहले ही कोर्ट में पेश कर दिए तो जानकारी लेने की क्या जरूरत है? 

कांग्रेस भवन के निर्माण का हमारे पास पाई- पाई का हिसाब है, हर चीज की जानकारी देंगे। उन्होंने आगे कहा कि, BJP का प्रदेश कार्यालय 5 स्टार होटल की तरह बना है। 200 रुपये करोड़ की लागत से BJP का कार्यालय बना है। 15 साल की काली कमाई से प्रदेश BJP कार्यालय बना है। क्या ED इसका जवाब मांगेगी और BJP से पूछताछ करेगी। 

वरिष्ठ नेताओं की सहमति से बांटी गई है टिकट 

हार के बाद तकरार को लेकर दीपक बैज ने कहा कि, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की सहमति से टिकट बंटी है। परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आए तो सबकी जिम्मेदारी होगी। कुछ नेता खुद को पार्टी से बड़ा समझने लगे हैं। यह समय बयानबाजी का नहीं एक साथ खड़े होने का है। नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर उन्होंने कहा कि, मुझे पार्टी का आदेश है, संगठन को मजबूत करना है। अगले 3 सालों में बूथों तक पहुंचकर पार्टी को मजबूत करेंगे। ठोस रणनीति के साथ मिशन 2028 की दिशा में बढ़ेंगे। 

बीजेपी सदस्यों को डरा- धमका रही है 

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि, BJP सदस्यों को फॉर्चूनर, इनोवा, स्कार्पियो का लालच दे रही है। बीजेपी सत्ता और धन बल से जनादेश को बदलने की कोशिश कर रही है। वे कांग्रेस समर्थित सदस्यों को डराने- धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता BJP के प्रलोभन और डर का मुकाबला कर रहे हैं। 

Similar News