छुट्टी की अधिसूचना जारी : साय सरकार ने छुट्टियों की तारीख में किया बदलाव, देखें नोटिफिकेशन

सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने छुट्टी की तारीख में बदलाव किया है। इसको लेकर सामान्‍य प्रशासन विभाग से आदेश पहले ही जारी कर दिया गया था। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-15 17:09:00 IST
महानदी भवन

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने छुट्टी की तारीख में बदलाव किया है। इसको लेकर सामान्‍य प्रशासन विभाग से आदेश पहले ही जारी कर दिया गया था। इसको लेकर बाकायदा अब सरकार द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

यहां देखें जारी आदेश 

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 2024 के लिए अवकाश घोषित किए गए हैं, जिसमें सार्वजनिक और सामान्य अवकाश की सूची में "ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)" के लिए 17 सितम्बर 2024, दिन-मंगलवार को अवकाश घोषित है। 17 सितंबर को घोषित सार्वजनिक और सामान्य अवकाश को निरस्त करते हुए, 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) के लिए सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित करता है। वहीं 17 को अनंत चतुर्दशी और विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर घोषित ऐच्छिक अवकाश यथावत रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें... पीएम आवास धांधली की शिकायत : ग्रामीणों ने रसूखदारों को आवंटन करने का लगाया आरोप, विधायक के पास पहुंचे ग्रामीण  

Similar News