नई राह, नई उम्मीदें : छत्तीसगढ़ में समावेशी आजीविका योजना का शुभारंभ, 5000 गरीब परिवार होंगे लाभान्वित

छत्तीसगढ़ के जशपुर और कबीरधाम जिले के पांच विकासखण्डों में गरीबी उन्मूलन के लिए छत्तीसगढ़ समावेशी आजीविका योजना का शुभारंभ हुआ।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-17 12:54:00 IST
समावेशी आजीविका योजना का शुभारंभ

रायपुर। मंगलवार 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए छत्तीसगढ़ समावेशी आजीविका योजना की शुरुआत कर दी है। नया रायपुर स्थित होटल मेफेयर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में इस योजना का शुभारंभ किया गया।

इन परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना के तहत जशपुर और कबीरधाम जिलों के पांच विकासखंडों में 5000 अति गरीब परिवारों को चयनित किया गया है, जिन्हें अगले तीन वर्षों में प्रशिक्षण, विशेष योजनाओं और सरकारी सहयोग के माध्यम से स्थायी आजीविका से जोड़ा जाएगा। इसका लक्ष्य न केवल आयवृद्धि करना है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त समाज की नींव रखना भी है। 

ये रहे उपस्थित और जताया आभार

कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान और बीआरएसी (ब्लॉक संसाधन केंद्र) इंटरनेशनल के बीच तीन वर्षीय एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किए गए। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्मृति शरण, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह, मिशन संचालक जयश्री जैन और बीआरएसी इंटरनेशनल की कंट्री हेड श्वेता एस. बैनर्जी समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एलिस मनीषा लकड़ा ने किया और समापन पर आर. के. झा ने सभी अतिथियों का आभार जताया।

Similar News