ट्रेन रोकने की बड़ी साजिश नाकाम :  रेलवे ट्रैक पर रख दिए थे बोल्डर, लोको पायलट की सूझबूझ से बची हजारों यात्रियों की जान

बिलासपुर- कटनी रेल रूट पर ट्रेन रोकने की साजिश करते हुए रेलवे ट्रैक पर बोल्डर पत्थर रख दिए गए थे। इस दौरान लोको पायलट की सूझबूझ से हजारों यात्रियों की बाल- बाल जान बची।

Updated On 2024-12-30 10:50:00 IST
बिलासपुर- कटनी रेल रूट पर बोल्डर पत्थर रखने वाले आरोपी युवक पवन सिंह

आकाश पवार- पेंड्रा छत्तीसगढ़ के बिलासपुर- कटनी रेल रूट पर एक बड़ा हादसा टल गया। शनिवार की देर रात भंनवारटंक रेल्वे स्टेशन के पास टनल में पटरियों पर बोल्डर रख ट्रेन रोकने की साजिश की गई थी। इस दौरान लोको पायलट की सूझबूझ से साजिश नाकाम हो गई। जिसके चलते हीराकुंड एक्सप्रेस में सफर कर रहे हजारों यात्रियों की जान बच गई। 

जानकारी के अनुसार, पेंड्रा थानांतर्गत ग्राम कोलबिरा के निवासी पवन सिंह ने ट्रेन को रोकने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर जगह- जगह बोल्डर रख दिया था। वहीं आरपीएफ रेल्वे ट्रैक पर बोल्डर रखने वाले आरोपी युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, ट्रेन में चढ़ने के लिए उसने ऐसा किया था। आरोपी पवन सिंह के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 
 

Similar News