पानी में हाथियों की मस्ती : घने जंगलों के बीच बांध में नहाते ड्रोन कैमरे में कैद हुआ 29 हाथियों का दल

छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों का घूमना अब आम बात हो गई है। लेकिन उनकी जलक्रीड़ा का एक वीडियो इस बार रायगढ़ जिले में वन विभाग ने अपने ड्रोन कैमरे में कैद किया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-11-01 17:05:00 IST
पानी में मस्ती करते हुए हाथियों का झुंड

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला अब प्रदेश में जंगली हाथियों के मूवमेंट के लिए ज्यादा जाना जाने लगा है। हाल ही में यहां तीन हाथियों की करंट से मौत की दुखद खबर आई थी। लेकिन इस बार हाथियों की पानी में मस्ती करते हुए एक खूबसूरत वीडियो मिला है। 

वन विभाग के अफसरों के मुताबिक, वीडियो धरमजयगढ़ वन मंडल के लैलूंगा परिक्षेत्र के अमलीडीही के जंगल का है। वीडियो में हाथियों की अद्भुत जलक्रीड़ा कैद हुई है। अफसरों के मुताबिक, जंगल में बनाए बांध में 29 हाथियों का एक दल एक साथ नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये अनोखा दृश्य वन विभाग के ड्रोन कैमरे में कैद हुई है। वीउियो में हाथियों का यह झुंड पानी पर खेलते हुए और मस्ती करते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि, जंगल में बने इस बांध में हाथी अक्सर पानी पीने आते हैं। वन विभाग ने इस खूबसूरत पलों को अपने कैमरे में कैद किया है।

Similar News