पुलिस की बड़ी कार्रवाई : पहचान छुपाकर रह रहे संदिग्धों पर कस रहे शिकंजा

रायगढ़ पुलिस ने संदिग्ध बाहरी लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, जिनके पास वेरिफिकेशन और किराए संबंधी जानकारी नहीं थी।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-27 14:33:00 IST
दस्तावेजों की जांच करती हुई पुलिस

अमित गुप्ता - रायगढ़। शहर में पहचान छिपाकर निवास कर रहे संदिग्ध लोगों के खिलाफ रायगढ़ पुलिस ने 27 अप्रैल रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की। सिटी कोतवाली पुलिस ने मुर्शिदाबाद से आए कई लोगों को दस्तावेजों की जांच के लिए हिरासत में लिया। 

जानकारी के अनुसार, लंबे समय से इंदिरा नगर क्षेत्र में रह रहे इन बाहरी लोगों के पास न तो पुलिस वेरिफिकेशन था और न ही किराए से संबंधित कोई वैध सूचना उपलब्ध थी। कई व्यक्तियों के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों के सत्यापन में भी गंभीर खामियां पाई गई हैं। संदेह के आधार पर पुलिस ने सभी का वेरिफिकेशन अभियान तेज कर दिया है। पूरे मामले को लेकर पुलिस सतर्कता बरतते हुए एक-एक दस्तावेज की गहन जांच कर रही है।

Similar News