कांग्रेसी नेता की दुकान में लगी आग : 15 गाड़ियां जलकर खाक, इरादतन बदमाशी की आशंका

रायगढ़ जिले के कोतबा रोड स्थित सिन्हा मोटर्स में आग लग गई। आग लगने से 15 कारें जलकर खाक हो गई। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लगाने की आंशका जताई जा रही है।

Updated On 2025-02-07 15:38:00 IST
धू- धूकर जली गाड़ियां

अमित गुप्ता - रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नगरी निकाय चुनाव से पहले कांग्रेसी नेता की दुकान में आग लग गई। आग लगने से 15 कारें जलकर खाक हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रड की टीम पहुंची। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार की देर रात नगर पंचायत लैलूंगा के युवा कांग्रेस नेता अपरांस सिन्हा की कोतबा रोड में स्थित सिन्हा मोटर्स में आग लग गई। आग लगने से 15 कारें जलकर खाक हो गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रड की टीम पहुंची और आग बुझाने में लग गए। कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लगाने की आंशका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं।  

बदमाशों के हौसले बुलंद , घर के बाहर खड़ी गाड़ी को लगाई आग

वहीं 19 जनवरी को डोंगरगढ़ में असामाजिक तत्वों ने देर रात जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया जिससे गाड़ी धू- धूकर जलने लगी। इस आगजनी की घटना में वाहन जल कर पूरी तरह खाक हो गया। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद आस- पास के लोगों ने मिलकर आग बुझाई। 

इसे भी पढ़ें... होटल में लगी भीषण आग : लाखों का सामान जलकर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

देर रात धू- धूकर जली गाड़ी

दरअसल, यह पूरी घटना डोंगरगढ़ शहर के वार्ड नंबर 1 की है। जहां की एक महिला शिक्षिका के घर के बाहर रखी हुई गाड़ी को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया। इस आगजनी में गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक गाड़ी जल गई थी। 

Similar News