प्रॉपर्टी डीलर ने किया सुसाइड : दो मंजिला बिल्डिंग से कूदकर दी जान, घटना सीसीटीवी में कैद...

दो मंजिला बिल्डिंग से कूदकर प्रॉपर्टी डीलर ने आत्महत्या कर दी है। वो घर के कमरे में अकेले था।

Updated On 2024-03-31 17:34:00 IST
दो मंजिला बिल्डिंग से कूदकर प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो मंजिला बिल्डिंग से कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली है। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज के जरिए सामने आई है। बताया जा रहा है कि, मृतक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। दरअसल, वो घर के कमरे में अकेले था। सबसे पहले मृतक बालकनी में आया और सीधे नीचे कूदकर अपनी जान दे दी है। 

बता दें, कमरे में पानी बोतल और खाने-पीने का सामान मिला है। सुत्रों की माने तो जमीन के लेनदेन की वजह से विवाद की आशंका है। हालांकि सरकण्डा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया 

पुलिस की माने तो आत्महत्या करने की सूचना जैसे ही मिली, वैसे ही मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है। आत्महत्या का कारण क्या है, इसकी जांच पड़ताल हो रही है। जांच के बाद ही सुसाइड करने की असली वजह सामने आएगी। 

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को इसकी सूचना दी है। मृतक जशपुर के बगीजा का रहने वाला है। जिसका नाम विपिन अग्रवाल बताया जा रहा है। 

Similar News