नवनिर्वाचित अध्यक्ष का जोश हाई : जीत की अगली सुबह गलियों में घूम-घूम कर लगवाया झाड़ू

कवर्धा जिले में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष का जोश हाई है। जीत की अगली सुबह ही वे शहर की गलियों में घूम-घूम कर झाड़ू लगवाते हुए नजर आए। 

Updated On 2025-02-16 12:48:00 IST
गलियों में सफाई करवाने निकले नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष का जोश हाई है। जीत की अगली सुबह ही वे शहर की गलियों में घूम-घूम कर झाड़ू लगवाते हुए नजर आए। 

उल्लेखनीय है कि, चुनाव के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपने भाषण में कहा था कि, चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ऐसे व्यक्ति हैं जो चुनाव जीतने की अगली सुबह नाली साफ करवाते दिखेंगे और शहर के विकास की चिंता करेंगे। चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी इस कथन को चरितार्थ किया और सुबह से ही जोश में नजर आ रहे हैं। 

Similar News