बड़ी खबर : प्रणव मरपच्ची बनाए गए मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष

निगम-मंडल, आयोगों और प्राधिकरणों में नियुक्तियों की शुरुआत हो गई है। दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर को पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-20 16:22:00 IST
विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित निगम मंडलों में नियुक्तियां आखिरकार शुरू हो गई हैं। इसकी शुरुआत हुई है आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब की बतौर अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति से। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची को मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, वहीं पत्थलगांव की विधायक गोमती साय को सरगुजा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बना गया है। लता उसेंडी बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष बनाई गई हैं।

यहां देखिए आदेश की कापी...

सेना से रिटायर होने के बाद राजनीति में आए

बता दें कि, सेना से रिटायर होने के बाद प्रणव कुमार मरपच्ची राजनीति में आ गए। 2023 में मरवाही से उनको बीजेपी ने टिकट दी और पहली ही बार में उन्होंने जीत दर्ज की है। अब मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। 

कार्यकर्ताओं ने दी बधाई शुभकामनाएं 

वहीं विधायक प्रणव मरपच्ची उनकी नियुक्ति पर अनभिज्ञता जाहिर की और कहा कि, अभी तक मुझे इसकी औपचारिक जानकारी फोन के माध्यम से नही मिली है इसलिए मैं कुछ भी कह पाने में सक्षम नही हूँ पर पार्टी की तरफ से जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी मैं उसपर कार्य करूँगा। प्रणव मरपच्ची की नियुक्ति से समर्थकों और कार्यकर्ताओं में हर्ष देखा जा रहा है।  कार्यकर्ताओं ने विधायक के निवास पहुँच कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

Similar News