राशन वितरण के लिए POS मशीन प्रणाली लागू : नेटवर्क समस्या के कारण हो रही देरी , समय पर नहीं मिल रहा राशन

बलौदाबाजार जिले और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों में राशन वितरण के लिए सरकार ने POS  मशीन आधारित प्रणाली लागू की गई है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-26 16:50:00 IST
राशन वितरण हेतु सरकार द्वारा POS  मशीनों के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण और OTP आधारित प्रणाली लागू की गई है

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले सहित ग्रामीण और दूरस्थ अंचलों में उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशन वितरण हेतु सरकार द्वारा POS  मशीनों के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण और OTP आधारित प्रणाली लागू की गई है। इस प्रणाली का उद्देश्य राशन वितरण में कालाबाजारी और अनियमितताओं पर रोक लगाना है।

लेकिन हाल ही में विभिन्न ग्रामों और दूरस्थ अंचल से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार नेटवर्क कनेक्टिविटी में आ रही बाधाओं के कारण उपभोक्ताओं को समय पर राशन प्राप्त करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। 

नेटवर्क व सर्वर संबंधी समस्याएं बन रही राशन वितरण में विलंब का कारण  

जिले के ग्राम घोटिया सहित अन्य ग्राम पंचायतों में भी POS मशीनों के संचालन में नेटवर्क व सर्वर संबंधी समस्याएं सामने आई हैं, जिससे हितग्राहियों को राशन वितरण में अनावश्यक विलंब हो रहा है। कई स्थानों पर उपभोक्ताओं को भरी गर्मी में लंबी दूरी तय कर उचित मूल्य दुकानों तक पहुंचने के उपरांत भी नेटवर्क समस्याओं के चलते राशन नहीं मिल पा रहा है। निजी दूरसंचार कंपनियों के अस्थिर नेटवर्क के कारण वितरण कार्य प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि ऐसी स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था की जाए जिससे कि उपभोक्ताओं को आसानी से राशन मिल जाए।

Similar News