पुलिसकर्मियों की दादागिरी : बस स्टैंड पर किया मारपीट, दो आरक्षक निलंबित

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। 

Updated On 2024-06-15 11:15:00 IST
छत्तीसगढ़ पुलिस

रायपुर। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दोनों आरक्षकों पर ड्यूटी के दौरान पब्लिक एरिया में अपशब्द कह मारपीट करने का आरोप है। सस्पेंडेड पुलिसकर्मियों का नाम चंद्रभान भदौरिया और सुरजीत सिंह सेंगर है। दोनों ही टिकरापारा थाने में पदस्थ थे। दोनों को लाइन अटैच करते हुए विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।  

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले बस स्टैंड में ड्यूटी के दौरान दोनों आरक्षकों का एक बड़े ट्रैवल्स एजेंसी के बस ड्राइवर के साथ विवाद हुआ। विवाद अपशब्द और मारपीट तक बड़ गया जिसके बाद थाने में शिकायत की गई थी। नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती के जांच के बाद दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है।

बिजली विभाग के दो इंजीनियर सस्पेंड 

वहीं जशपुर जिले में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए साय सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। कुनकुरू ब्लॉक में बिजली विभाग के सहायक यंत्री आरएन साहू और कनिष्ठ यंत्री दिनेश को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित सहायक और कनिष्ठ यंत्री पर काम में लापरवाही और अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना का आरोप है। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अंबिकापुर के मुख्य अभियंता ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, निलंबन के समय सहायक यंत्री साहू का मुख्यालय बैकुंठपुर और कनिष्ठ यंत्री दिनेश का बलरामपुर निर्धारित किया गया है। कुनकुरी क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी पाटन के कनिष्ठ यंत्री मनीष अडिल को दी गई है।


 

Similar News