OMG: वॉशरूम में महिला ने ऐसा क्या देख लिया कि निकल पड़ी चीख, देखें वीडियो
इस वीडियो को देखकर आप भी कह उठेंगे, हे भगवान...ऐसी मुसीबत किसी पर ना आए। वॉशरूम के भीतर महिला का सामना फुफकारते कोबरा से हुआ।
आकाश पवार- पेंड्रा। पेंड्रा के अमरपुर में देर रात एक महिला ऐसी मुसीबत में फंसी कि जान पर बन आई। वीडियो देखकर आप भी कहेंगे कि, भगवान ऐसी मुसीबत में किसी को ना फंसाए।
दरअसल छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले के अमरपुर गांव में जब एक महिला अपने ही घर के टॉयलेट गई तो उसके होश उड़ गए। उसे टॉयलेट के अंदर एक बड़ा कोबरा सांप फन फैलाए बैठा हुआ दिखा। मामला अमरपुर गांव के रहने वाले लल्लू गुप्ता के घर की है। घर की एक महिला अपने घर के शौचालय में गई हुई थी।
पेंड्रा- एक महिला अपने ही घर के टॉयलेट गई तो उसके होश उड़ गए। उसे टॉयलेट के अंदर एक बड़ा कोबरा सांप फन फैलाए बैठा हुआ दिखा. @GPM_DIST_CG #Chhattisgarh #Cobra #snack pic.twitter.com/Z3IW4IOz81
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) September 7, 2024
दरवाजे के पास फुफकार रहा था कोबरा
जैसे ही महिला शौचालय के दरवाजा को खोलकर अंदर गई, दरवाजे के बगल से उसे फुफकारने की आवाज सुनाई दी। जैसे ही महिला ने सामने दरवाजे की ओर देखा तो दरवाजे के बगल में एक इंडियन कोबरा फन फैलाए खड़ा था। सांप को देखकर महिला चीख पड़ी और शौचालय के अंदर ही सांप के सामने फंस गई।
इसे भी पढ़ें...जीजा-साले ने चुराए 12 लाख के सिगरेट : चोरी के पैसों से होटल खोलने की थी तैयारी
10 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद सर्पमित्र ने पकड़ा
महिला की चीख पुकार सुनकर परिवार के बाकी सदस्य वहां पहुंच गए। हालात को समझने के बाद सांपों का रेस्क्यू करने वाले सर्पमित्र द्वारिका कोल को बुलाया गया। सर्पमित्र द्वारिका कोल के पहुंचने पर 10 मिनट की कड़ी मशक्त के बाद सांप को रेस्क्यू किया गया। तब जाकर घर के सदस्यों ने राहत की सांस ली। उल्लेखनीय है कि, बरसात के मौसम में छततीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में सांपों का घरों में निकलना आम बात है।