पटवारी संघ ने अपनाया कड़ा रुख : रिश्वत लेने के मामले में महिला पटवारी को संघ से किया निष्कासित

बलौदाबाजार जिले की पटवारी को छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ से कठोर रुख अपनाते हुए निष्कासित कर दिया है। रिश्वत लेने का मामला सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया है। 

Updated On 2025-03-27 16:21:00 IST
छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ रिश्वत लेने वाली महिला पटवारी को किया निष्कासित

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार की महिला पटवारी को निष्कासित कर दिया गया है। ग्राम नारधा की पटवारी रितेश तंवर पर रिश्वत लेने के आरोप लगा है। जिसके बाद से छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ से निष्कासित कर दिया गया है। इससे पहले, जिला प्रशासन के द्वारा भी उन्हें निलंबित किया जा चुका है।

पटवारी पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसे विभिन्न समाचार पत्रों ने भी प्रकाशित किया। इस घटना से प्रशासन और पटवारी संघ की छवि धूमिल हुई, जिससे संघ ने यह कड़ा निर्णय लिया। संघ द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया कि, तंवर ने जनता और किसानों के हितों की अनदेखी की और संघ के नियमों के विरुद्ध कार्य किया। 

 

भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की गई कार्रवाई 

पटवारी को उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर उन्हें संघ से निष्कासित किया गया। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए इस तरह की सख्त कार्रवाइयां आवश्यक हैं, ताकि जनता का विश्वास सरकारी तंत्र पर बना रहे।

Similar News