पंचायत चुनाव के नतीजे : हेमंत वर्मा बने बोरसी के सरपंच, जनपद पंचायत बेरला क्षेत्र क्रमांक 25 से रवि साहू ने की जीत दर्ज 

बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेरला क्षेत्र क्रमांक 25 से रवि साहू ने जीत दर्ज की। ग्राम बोरसी के सरपंच हेमंत वर्मा बने। 

Updated On 2025-02-25 13:16:00 IST
ग्राम बोरसी के सरपंच हेमंत वर्मा और बेरला क्षेत्र क्रमांक 25 से रवि साहू जनपद सदस्य बने।

बेरला। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तृतीय चरण 23 फरवरी को संम्पन्न हुआ। सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पद पर प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेरला क्षेत्र क्रमांक 25 से रवि साहू ने जीत दर्ज की। 

वहीं ग्राम बोरसी में सरपंच पद के लिए कुल सात प्रत्याशी हेमंत वर्मा उर्फ झल्ला, सावित्री निषाद, उमाकांत वर्मा उर्फ राजू, प्रमिला पाण्डेय, डालीमा वर्मा, पंकज दास, और बिसहत साहू चुनावी मैदान में थे। मतदाताओं ने हेमंत वर्मा उर्फ झल्ला को 515 के बहुमत के साथ जीत का ताज पहनाया है। इसी प्रकार जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 25 के लिए कुल नौ प्रत्याशी मैदान में थे। जिसमें क्षेत्र क्रमांक 25 से रविशंकर साहू उर्फ रवि ने बहुमत के साथ विजयी दर्ज की। बेरला विकासखंड में अधिक संख्या में महिला और पुरूष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।

Similar News