पंचायत चुनाव नतीजे : जिला और जनपद पंचायतों पर भाजपा का कब्ज़ा, कांग्रेस को मिली बड़ी शिकस्त
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सोमवार को हुआ। इसके परिणाम आ गए हैं। भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।
By : Yaminee Pande
Updated On 2025-02-18 10:07:00 IST
राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को पहले चरण का मतदान हुआ। मंगलवार को इसके परिणाम भी आ गए। भाजपा ने बाजी मार ली है और कांग्रेस को बड़ी शिकस्त मिली है।
पहले चरण के चुनाव में डौंडी और डौंडीलोहारा जनपद क्षेत्र में जिला पंचायत और जनपद में भाजपा के प्रत्याशियों को जीत मिली। जिला पंचायत सदस्य के पद पर लड़ रही कांग्रेस कमेटी की चंद्रप्रभा सुधाकर को बड़ी हार मिली है।
डौंडीलोहारा विधानसभा में कांग्रेस का जनाधार हुआ कम
वहीं वर्तमान विधायक और पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया की भतीजी दीपा रावटे जिला पंचायत सदस्य चुनाव हार गई है। डौंडीलोहारा जनपद में कांग्रेस से अध्यक्ष रहे जागृत सोनकर जनपद सदस्य चुनाव हार गए। डौंडीलोहारा विधानसभा में कांग्रेस का जनाधार कम हुआ।