पंचायत चुनाव नतीजे : जिला और जनपद पंचायतों पर भाजपा का कब्ज़ा, कांग्रेस को मिली बड़ी शिकस्त

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान सोमवार को हुआ। इसके परिणाम आ गए हैं। भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। 

Updated On 2025-02-18 10:07:00 IST
पंचायत चुनाव

राहुल भूतड़ा- बालोद। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को पहले चरण का मतदान हुआ। मंगलवार को इसके परिणाम भी आ गए। भाजपा ने बाजी मार ली है और कांग्रेस को बड़ी शिकस्त मिली है। 

पहले चरण के चुनाव में डौंडी और डौंडीलोहारा जनपद क्षेत्र में जिला पंचायत और जनपद में भाजपा के प्रत्याशियों को जीत मिली। जिला पंचायत सदस्य के पद पर लड़ रही कांग्रेस कमेटी की चंद्रप्रभा सुधाकर को बड़ी हार मिली है।
 
डौंडीलोहारा विधानसभा में कांग्रेस का जनाधार हुआ कम 

वहीं वर्तमान विधायक और पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया की भतीजी दीपा रावटे जिला पंचायत सदस्य चुनाव हार गई है। डौंडीलोहारा जनपद में कांग्रेस से अध्यक्ष रहे जागृत सोनकर जनपद सदस्य चुनाव हार गए। डौंडीलोहारा विधानसभा में कांग्रेस का जनाधार कम हुआ। 

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति