ONEREX SYRUP बेचने वाला गिरफ्तार : कॉस्मेटिक का सामान बताकर मध्यप्रदेश से ला रहा था, तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत

नशीली सिरप बेचने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई है।

Updated On 2024-03-27 15:42:00 IST
तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत...नशीली सिरप बेचने वाला गिरफ्तार

बिलासपुर- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नशीली सिरप बेचने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक मध्यप्रदेश के रीवा से होते हुए लोरमी मार्ग से बिलासपुर की ओर आ रहा था। सब्जी वाली गाड़ी में कॉस्मेटिक का सामान बताकर सिरप ला रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसके पास से 68, 000 रुपये  का 400 नग ONEREX  SYRUP, एक एप्पल मोबाइक और एक कार जप्त की है। आरोपी के खिलाफ धारा 21 और 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत‌ कार्रवाई की जा रही है। 

दो छात्रों की मौत   

गरियाबंद जिले के धवलपुर तालाब में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई है। पांच दोस्त मिलकर तालाब में नहाने गए हुए थे। इनमें से दो की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही तालाब में के आस-पास लोगों की भीड़ लग गई थी। गांव में मातम पसरा हुआ था।  यह घटना मैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धवलपुर की है। 
 

Similar News