नशे के सौदागर पर पुलिस का शिकंजा : एक आरोपी को दबोचा, नशीली दवाएं और टेबलेट बरामद

सूरजपुर जिले में नशीली दवाओं के साथ एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक आरोपी पकड़ा गया है इस दौरान आरोपी के पास से लाखों रुपये की नशीली दवाइयों को बरामद किया गया।

Updated On 2025-04-20 09:40:00 IST
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले की पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ एनडीपीएस एक्ट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपी के पास से 116 नग नशीली कफ शिरफ और 90 नग नशीली टेबलेट बरामद हुआ है। जिसकी कुल लागत लगभग 1 लाख 15 हजार रुपए बताई जा रही है।आरोपी बिलासपुर के सिरगिटी का रहने वाला है। रेवटी चौकी क्षेत्र के चांचीडांड में पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। 

बरामद हुई नशीली दवाई और कफ सिरफ

नशे के कारोबार का भांडाफोड़ 

बीते महीने सरगुजा जिले में कफ सिरप और नशीली इंजेक्शन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके पास से 149 कफ सिरप और 200 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किया गया था। 

यूपी से लाकर सरगुजा में खपाते थे 

मिली जानकारी के अनुसार, तीन युवक कफ सिरप और प्रतिबंधित इंजेक्शन लिए घूम रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 149 कफ सिरप और 200 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 49 हजार रुपए है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी उत्तर प्रदेश से नशीली दवा लाकर सरगुजा में खपाते थे।

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति