NSUI का सीएम को पत्र : लिखा- 15 जून से पहले भरे जाएं खाली टीचर्स और प्राफेसर्स के पद

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने 15 जून तक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग को लेकर सीएम को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा उनकी मांग पूरी नहीं होगी तो प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-01 11:54:00 IST
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को लेकर एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय ने पत्र में लिखा है कि, प्रदेश के स्कूलों में 57,000 शिक्षकों और कॉलेजों में 2,160 प्रोफेसरों के पद खाली हैं। पांडेय ने कहा कि रिक्त पदों के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रदेश में शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को याद दिलाया कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इन पदों पर भर्ती का वादा किया था।

15 जून से पहले भर्ती प्रक्रिया शुरू करें - एनएसयूआई

एनएसयूआई अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार को बने 16 महीने हो चुके हैं। लेकिन अभी तक शिक्षा के इस अहम मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मांग की है कि सरकार 15 जून से पहले भर्ती प्रक्रिया शुरू करें। पांडेय ने चेतावनी दी कि अगर 15 जून तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होती है, तो एनएसयूआई प्रदेश भर में चरणबद्ध आंदोलन करेगी। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। उनका कहना है कि, रिक्त पदों पर भर्ती से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि प्रदेश का शैक्षिक स्तर भी सुधरेगा।

चुनावी घोषणा पत्र

 

Similar News