नीति - राज्य कार्यशाला : मंत्री केदार कश्यप बोले - युवा शक्ति से होगा, विकसित भारत का निर्माण

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने युवाओं के कौशल विकास को लेकर महत्वपूर्ण एमओयू किए। इससे बस्तर सहित सम्पूर्ण प्रदेश को लाभ मिलेगा।

Updated On 2025-05-03 15:35:00 IST
कौशल विकास मंत्री केदार कश्यप

लीलाधर राठी -सुकमा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने कौशल विकास को लेकर महत्वपूर्ण एमओयू किए। नीति -राज्य कार्यशाला श्रृंखला के राज्य समर्थन मिशन के तहत छत्तीसगढ़ में युवाओं, महिलाओं और जनजातीय समुदायों के लिए कौशल विकास, रोजगार और आजीविका के अवसरों को विस्तार देने विषय पर आधारित कार्यशाला का शुभारंभ कर चार महत्वपूर्ण एमओयू किए। 

कौशल विकास मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि, हमारी विष्णुदेव साय सरकार युवाओं को रोजगार करने की दृष्टी से हर संभव प्रयास कर रही है। मंत्री कश्यप ने कहा कि, हमारा प्रदेश नव युवा राज्य है। यहाँ रोजगार और स्वालम्बन के अपार सम्भावनाएं हैं। ऐसे में हमारी साय सरकार ने यहाँ के युवाओं को कौशल युक्त करने जो पहल की है वह भविष्य के विकसित छत्तीसगढ़ से विकसित भारत के सपना को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी।

बस्तर के संसाधनों का होगा समुचित उपयोग 

उन्होंने ने कहा कि बस्तर खनिज सम्पदा के साथ वन और प्रकृतिक सम्पदा से परिपूर्ण क्षेत्र है। बस्तर के युवाओं ने आज शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अविश्वनीय सफलता प्राप्त किया वैसे ही अब कौशल विकास के माध्यम से स्वालंबन के दिशा में सफलता को प्राप्त करेंगे। हमारी सरकार इस एमओयू के माध्यम से युवाओं के कौशल को संवारने का काम करेगी। बस्तर क्षेत्र में हमारी आर्थिक व सामाजिक विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तकनीकी सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से योजना तैयार किया गया है। 

 वन-आधारित आजीविका कार्यक्रमों पर किया जाएगा काम 

मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि, वनवासी क्षेत्रों में वन-आधारित आजीविका कार्यक्रमों पर कार्य किया जाएगा। इससे हमारे आदिवासी समुदाय के लोगों की आय में वृद्धि होगी। राज्य-स्तरीय योजनाओं में जनजातीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने एवं उन्हें नई तकनीक और कौशल से जोड़ने की दिशा में भी हमारी सरकार अभियान पूर्वक कार्य करेगी।

ये है महत्वपूर्ण चार एमओयू

प्रथम एमओयू : छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण और नंदी फाउंडेशन 

उद्देश्य : आर्थिक रूप से वंचित युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना और आवश्यक कौशल प्रदान कर उनके आजीविका के साधनों में सुधार लाना

द्वितीय एमओयू : छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास प्राधिकरण और महेंद्रा एंड महेंद्रा कंपनी

उद्देश्य : दंतेवाड़ा कोंडागांव और बलरामपुर जिले के लाइवलीहुड कॉलेज में ट्रैक्टर मैकेनिक पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

तृतीय एमओयू : उच्च शिक्षा विभाग और नैसकॉम

उद्देश्य : कॉलेज में अध्यनरत विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीक की जानकारी देकर उन्हें जॉब प्रोवाइडर के रूप में विकसित करना 

चतुर्थ एमओयू : उच्च शिक्षा विभाग और नंदी फाउंडेशन

उद्देश्य : महाविद्यालय छात्रों को रोजगार पर एक शिक्षक प्रदान कर उन्हें कुशल और आत्मनिर्भर युवा बनाना

Similar News