प्रशासनिक फेरबदल : शक्ति जिले को मिला नया कलेक्टर, IAS अफसरों को सौंपी गई नई जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ में चुनावों से पहले अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। मंगलवार को भी एक बउ़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है।
By : Ck Shukla
Updated On 2024-03-12 19:03:00 IST
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने 6 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। आईएएस दीपक सोनी को आयुक्त मनरेगा का अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अन्बलगन पी को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग का अतरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं आईएएस कुलदीप शर्मा को खाद्य और औषधि प्रशासन का अतरिक्त दायित्व दिया गया है। अमृत विकास तोपनो को शक्ति के कलेक्टर बनाए गए हैं। नुपुर राशि पन्ना को सीईओ राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी की जिममेदारी सौंपी गई है। नम्रता जैन राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की संचालक बनाई गई हैं।