पंचायत चुनाव : मंत्री टंक राम वर्मा- केदार कश्यप और भूपेश बघेल ने किया मतदान
मंत्री टंक राम वर्मा ने तुलसी नेवरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए किया मतदान। सुबह 7 बजे से चल रहा मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा और उसके बाद मतों की गिनती भी की जाएगी।
By : रमन द्विवेदी
Updated On 2025-02-20 13:55:00 IST
दिलीप वर्मा- नेवरा। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों हेतु दूसरे चरण का चुनाव जारी है। इसी कड़ी में मंत्री टंक राम वर्मा ने तुलसी नेवरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए किया मतदान। सुबह 7 बजे से चल रहा मतदान दोपहर 3 बजे तक चलेगा और उसके बाद मतों की गिनती भी की जाएगी। मतदान के बाद उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील भी की। साथ ही बुजुर्गों और लोगों से चर्चा भी की।
वहीं दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम कुरुदडीह में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अपने परिवार के साथ मतदान किया।
बस्तर जिले में वनमंत्री केदार कश्यप ने फरसागुड़ा मतदान केंद्र पहुंचकर अपने परिवार के साथ मतदान किया।