बड़ी सफलता : नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, बीजापुर में IED बरामद कर किया गया नष्ट

दंतेवाड़ा पुलिस को नए साल के पहले ही दिन बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी के तीन लाख के ईनामी डिप्टी कमांडर हुर्रा ने पुलिस के सामने सरेंडर किया। 

Updated On 2025-01-01 15:04:00 IST
आत्मसमर्पित नक्सली हुर्रा

दंतेवाड़ा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस को नववर्ष के पहले दिन बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी के डिप्टी कमांडर हुर्रा ने सरेंडर कर दिया है। हुर्रा पर तीन लाख रुपये का ईनाम था। SP गौरव रॉय और CRPF डीआईजी राकेश कुमार के सामने लोन वर्राटू (घर वापसी अभियान) के तहत सरेंडर हुआ। आत्मसमर्पित नक्सली को सरकार 25 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि और 10 हजार की मासिक 3 वर्ष तक आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। इसके अलावा तमाम सुविधाएं भी प्रशासन देगा।

बरामद IED

वहीं बीजापुर में सुरक्षाबल ने तर्रेम थाना क्षेत्र से नक्सलियों के लगाए गए 3-3 किलोग्राम के दो आईडी को बरामद किया है। तिम्मापुर के पास भी नक्सलियों ने शराब को बोतल में बम लगा रखा था। कोबरा बटालियन के 205 BN की टीम ने कोण्डापल्ली और छुटवाई के दौरान बंदलएलका नाला के पास 2 प्रेशर IED बरामद किया है। जिसके बाद IED को मौके पर नष्ट किया गया। तिमापुर दुर्गा मंदिर के पास सीरीज में बियर बॉटल में प्लांट आईईडी, केरिपु 168 की BD टीम ने नष्ट किया। 

Similar News