नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 : विकसित भारत यंग लीडरशिप संवाद में माउंटेन मैन राहुल गुप्ता हुए शामिल 

छत्तीसगढ़ के माउंटेन मैन राहुल गुप्ता विकसित भारत यंग लीडरशिप संवाद में शामिल हुए। खेल और युवा कल्याण मंत्रालय की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के युवाओं ने भाग लिया।

Updated On 2025-01-12 15:59:00 IST
नेशनल यूथ फेस्टिवल माउंटेन मैन राहुल गुप्ता हुए शामिल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के  माउंटेन मैन राहुल गुप्ता विकसित भारत यंग लीडरशिप संवाद में शामिल हुए। भारत सरकार के खेल और युवा कल्याण मंत्रालय की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं से सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम में देशभर से 3 हजार युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

गौरतलब है कि, खेल और युवा कल्याण मंत्रालय की तरफ से 10 से 12 जनवरी तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 के तहत विकसित भारत यंग लीडरशिप संवाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पर्वतारोही राहुल गुप्ता समेत देशभर से 3 हजार युवा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 

इसे भी पढ़ें....वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड : सीए अमित चिमनानी समेत पांच हस्तियों को मिला सम्मान

युवाओं के परिश्रम से विकसित भारत का सपना होगा पूरा 

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अंतराष्ट्रीय पर्वतारोही माउंटेन मैन राहुल गुप्ता बतौर यूथ आइकॉन के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर राहुल गुप्ता ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 2047 तक विकसित भारत बनाने का सपना देश के युवाओं की प्रतिबद्धता और परिश्रम से पूरा होगा।

Similar News