समर कैंप का चौथा दिन रहा ज्ञानवर्धक : योग, ध्यान और लोशु ग्रिड अंक ज्योतिष से परिचित हुए छात्र-छात्राएं

नगरी के समर क्लास के चौथे दिन विद्यार्थियों ने योग, मेडिटेशन और लोशु ग्रिड अंक ज्योतिष की विशेष जानकारी प्राप्त की। यह कार्यक्रम साहू समाज द्वारा हुआ।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-08 16:36:00 IST
गर्मी की छुट्टी में विद्यार्थियों के लिए समर क्लास

अंगेश हिरवानी - नगरी। छत्तीसगढ़ की नगरी में गर्मी की छुट्टियों को रचनात्मक और शिक्षाप्रद बनाया गया। तहसील साहू समाज, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ द्वारा साहू सदन में संचालित समर क्लास में चौथे दिन विद्यार्थियों को जीवन कौशल, योग और वैदिक विज्ञान से अवगत कराया गया। यह अभिनव पहल बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक उल्लेखनीय प्रयास है।

गुरूवार को भक्त माता कर्मा की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विशिष्ट अतिथियों में लोमश प्रसाद साहू, कौशल प्रसाद साहू, निशा साहू, शशिकला बैरागी और तुला राम साहू शामिल रहे।

योग एवं मेडिटेशन सत्र

निशा साहू द्वारा विद्यार्थियों के लिए मेडिटेशन और योग क्लास आयोजित की गई। उन्होंने प्राणायाम, विभिन्न आसनों और नियमों की जानकारी दी तथा बताया कि योग हमारे शरीर और मन को संतुलित करता है। इससे न केवल स्वास्थ्य लाभ होता है, बल्कि एकाग्रता, आत्मबल और सहनशीलता में भी वृद्धि होती है। लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया और लाभान्वित हुए। 

लोशु ग्रिड अंक ज्योतिष पर विशेष सत्र

मास्टर ट्रेनर कौशल प्रसाद साहू ने विद्यार्थियों को प्राचीन चीनी पद्धति लोशु ग्रिड अंक ज्योतिष के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने 1 से 9 तक के अंकों के स्वामी ग्रह, उनके प्रभाव और जीवन की दिशा निर्धारण में भूमिका को रोचक ढंग से समझाया। बच्चों को उनकी जन्मतिथि के अनुसार अपना व्यक्तिगत लोशु ग्रिड तैयार करना सिखाया गया। यह भी बताया गया कि अंक ज्योतिष के माध्यम से यह आकलन किया जा सकता है कि कोई व्यक्ति भविष्य में सरकारी सेवा, व्यापार या अन्य दिशा में जाएगा। छात्र-छात्राओं में चुलेश्वर साहू, प्रवीण साहू, सागर साहू, वैभव साहू, तेजस्वी साहू, हिमांशी साहू, निरंजना साहू, खुशी साहू और प्रतिमा साहू ने विशेष रुचि दिखाई। कार्यक्रम का संचालन यशपाल साहू ने किया और आभार प्रदर्शन लोचन कुमार साहू द्वारा किया गया।

Similar News