एकलव्य चयन परीक्षा : नगरी के प्राथमिक शाला घुरावड़ के 6 बच्चों ने जिले के टॉप टेन में बनाई जगह 

नगरी के एकलव्य आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा 2024-25 की मेरिट सूची जारी की गई। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला घुरावड़  के 6 बच्चे जिला टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया। 

Updated On 2025-04-03 20:34:00 IST
इन्हीं 6 बच्चों ने बनाई टॉप टेन में जगह

अंगेश हिरवानी- नगरी। छत्तीसगढ़ के नगरी के एकलव्य आवासीय विद्यालय चयन परीक्षा 2024-25 की मेरिट सूची जारी की गई। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला घुरावड़  के 6 बच्चे जिला टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया। जिसमें युगांत कश्यप प्रथम रैंक ,गोपीचंद वट्टी द्वितीय रैंक, रोमिक्षा नेताम तृतीय रैंक, भोजराज नेताम  सातवां रैंक, सिदेश्वर  कोर्राम आठवां रैंक, व कौशल नेताम ने नौवा रैंक हासिल किया।

बच्चों की इस उपलब्धि पर संकुल समन्वयक एम के सोरी, प्रधान पाठक विक्रांत ठाकुर, सरपंच महेश नेताम, सचिव थान सिंह देवांगन, शिक्षक पीलू राम निषाद ,रूम लाल किरसान, गंगाराम बांधे, मनीषा नागेश, अजीत कश्यप, सुरेंद्र नेताम, झमेश पटेल, खेमलाल भंसारे, तीरथ राम यादव, गोदावरी साहू, समस्त पालक गण एवं ग्राम वासियों के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया।

Similar News