मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या : जनअदालत लगाकर युवक को उतारा मौत के घाट 

बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर ग्रामीण की हत्या कर दी। उनका आरोप है कि, ग्रामीण पुलिस के लिए मुखबिरी करता था। 

Updated On 2024-11-12 11:36:00 IST
प्रतीकात्मक चित्र

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर ग्रामीण की हत्या कर दी। उन्होंने ग्रामीण पर पुलिस के लिए गोपनीय सैनिक का काम करने का आरोप लगाया है। यह पूरा मामला जंगला थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने सोमवार को जांगला इलाके में जनअदालत लगाया था। उन्होंने माटवाड़ा निवासी माड़वी दुलारू पर पुलिस के लिए गोपनीय सैनिक का काम करने का आरोप लगाया और उसकी हत्या कर दी। भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की। इसके पहले भी नक्सली पुलिस मुखबिरी के आरोप में जनअदालत लगाकर 4-5 ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं। 
 

Similar News