सूरजपुर हत्याकांड : एसपी पर गिरी गाज, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

सूरजपुर हत्याकांड के एक्शन लेते हुए जिले के पुलिस कप्तान को हटा दिया गया है। देर रात गृह विभाग ने आदेश जारी किया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-10-22 10:54:00 IST
सूरजपुर के एसपी हटाए गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्याकांड मामले में जिले क़े एसपी एमआर अहीरे को हटा दिया है। लोगों के बढ़ते आक्रोश और बवाल के बाद यह एक्शन लिया गया है। वहीं अब आईपीएस प्रशांत ठाकुर जिले क़े नए एसपी होंगे। देर रात गृह विभाग ने इसका आदेश जारी किया। 

दरअसल 13 अक्टबूर को प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और उसकी मासूम बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई। दोनों की हत्या का  आरोप कुलदीप साहू नाम के शख्स पर है। पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Similar News