निकाय चुनाव पर बड़ा फैसला : महापौर-अध्यक्ष पदों के आरक्षण की डेट आगे बढ़ी

प्रदेश के नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करने की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-12-26 17:49:00 IST
इंद्रावती भवन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकायों के चुनाव के लिए आरक्षण की प्रक्रिया में की निर्धारित तारीख में बदलाव हो गया है। पूर्व में घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, महापौर और नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया 27 
दिसंबर को पूरी होनी थी, लेकिन अब इस प्रक्रिया को 7 जनवरी को पूरा किया जाएगा।

इस बाबत जारी आदेश में कहा गया है कि, सर्वसाधारण को सूचनार्थ प्रकाशित किया जाता है कि वर्ष 2024-25 में होने वाले प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन हेतु छत्तीसगढ़ नगर पालिका (महापौर तथा अध्यक्ष के पद का आरक्षण) नियम 1999 के प्रावधानों के अंतर्गत नगर पालिक निगमों के महापौर तथा नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के पदों का आरक्षण दिनांक 27.12.2024 दिन शुक्रवार पूर्वान्ह (प्रातः 10:30 बजे से) पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साईस कॉलेज परिसर रायपुर, जिला-रायपुर में सम्पादित किया जाना था, अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। उक्त कार्यवाही दिनांक 07.01.2025 दिन मंगलवार को पूर्व नियत स्थल एवं समय पर सम्पादित की जाएगी। अतः कार्यवाही के अवलोकन हेतु इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित रह सकते है।

Similar News