संशोधन विधेयक पर सियासी घमासान : डिप्टी सीएम साव ने कहा- बघेल निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं, व्यक्तिगत टिप्पणी से आहत हूं

छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम संशोधन विधेयक पर पूर्व सीएम बघेल के बयान पर डिप्टी सीएम साव ने पलटवार करते हुए कहा कि, बघेल निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं। 

Updated On 2025-01-15 12:00:00 IST
डिप्टी सीएम साव ने पूर्व सीएम बघेल के बयान पर किया पलटवार

रायपुर। छत्तीसगढ़ नगर पालिका निगम संशोधन विधेयक पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी बीच पूर्व सीएम बघेल ने संशोधन विधेयक पर सवाल उठाए हैं। जिस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि, मैं लगातार व्यक्तिगत टिप्पणी से आहत हूं। भूपेश बघेल निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं। राजनीति में ऐसे व्यक्तिगत टिप्पणी शोभा नहीं देता है। 

दरअसल, छत्तीसगढ़ के नगर पालिका निगम संशोधन विधेयक पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सवाल उठाया है। वहीं इस मामले पर पूर्व सीएम पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि,यह न केवल मेरे वकालत की डिग्री पर प्रश्न है बल्कि बार काउंसिल और लाखों वकीलों पर भी प्रश्न चिन्ह है। साव ने आगे कहा कि, बघेल ने मेरे वकालत पर प्रश्न उठाकर अधिवक्ताओं का अपमान किया है। भूपेश ने स्टेट बार काउंसिल की डिग्री पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है?

इसे भी पढ़ें....सटोरिया पर पुलिस का शिकंजा : सट्टा एप का मास्टरमाइंड सुधीर गुप्ता गिरफ्तार

पूर्व सीएम बघेल ने उठाया सवाल 

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि, मुझे अरुण साव जी के वकालत के ज्ञान पर अब शंका हो रही है। संविधान में हुए 73वें और 74 वें संशोधन में कहीं भी निकाय अथवा पंचायत के 5 सालों के कार्यकाल बीतने के बाद भी उसे और बढ़ाने का उल्लेख नहीं । है अरुण साव जी ने एक असंवैधानिक विधेयक विधानसभा में प्रस्तुत किया। जिस पर आज तक राज्यपाल महोदय में हस्ताक्षर नहीं किए हैं।

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति