बंदूकों के साये में संपन्न हुआ चुनाव : 16 हजार जवानों के बीच लोगों ने की वोटिंग, 170 आत्मसमर्पित माओवादियों ने भी डाले वोट
मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के सीमावर्ती महाराष्ट्र राज्य के गढ़चिरौली जिले में चुनाव संपन्न हुआ। जहां 16 हजार सुरक्षाकर्मियों के बीच लोगों ने वोटिंग की।
एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले के सीमावर्ती महाराष्ट्र राज्य के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साए में महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव संपन्न हुआ। जहां 68- गढचिरौली, 69- अहेरी और 67-आरमोरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रक्रिया प्रभावी तरीके से शांतिपूर्ण संपन्न किया गया।
उल्लेखनीय कि, गढ़चिरौली जिला माओवाद प्रभावित जिला है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर माओवादी सुरक्षा बलों पर हमला करने, विस्फोट के साथ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे रहे। लेकिन सुरक्षाबलों की मौजूदगी के चलते नक्सली चुनाव के दौरान किसी भी तरह की घटना को अंजाम नहीं दे पाए। इस चुनाव के अनुरूप मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए गढ़चिरौली पुलिस बल दिन- रात मुस्तैद रही. इसके अलावा मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले की भी फोर्स सीमा में तैनात थी।
चुनाव में इन बलों का किया गया प्रयोग
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल/राज्य सशस्त्र पुलिस बल (सि.ए.पी.एफ/एस.ए.पी.एफ) की 111 कंपनी के साथ ही नागपुर शहर, महाराष्ट्र पुलिस अकादमी, नाशिक और पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, नागपूर जैसे विभिन्न स्थानों से कुल 500 पुलिस अधिकारी गढ़चिरौली जिले के 700 से अधिक गृह रक्षक सुरक्षा कर्मियों सहित कुल 16 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों को जिले के पूरे मतदान केंद्र पर तैनात किया गया था।
केंद्रीय सशस्त्र बल ने चलाया माओवादी अभियान
गढ़चिरौली जिले के 367 अति संवेदनशील मतदान केंद्रो पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सी-60/सीआरपीएफ- क्यु.ए.टी./ वि.कृ.द./ क्यु.आर.टी की 36 स्कॉड के माध्यम से जिले के संवेदनशील वन क्षेत्र सें माओवादी विरोधी अभियान चलाया गया। इसके साथ ही जिले के सभी मतदान केंद्रों पर हवाई मार्ग से सूक्ष्म निगरानी के लिए 130 अत्याधुनिक ड्रोन के साथ नजर रखी गई।
एंटी ड्रोन गन किया गया था तैनात
माओवादियों को जमीन के साथ-साथ आसमान से ड्रोन से जवाबी हमला करने के लिए 5 एंटी ड्रोन गन तैयार रखा गया था. चुनाव के दौरान मतदान केंद्र तक आने- जाने के लिए उपयोग किए जाने वाले मार्ग पर डीएसएमडी / वाहन का उपयोग करते हुए 750 किमी. रोड ओपनिंग अभियान चलाया गया। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के 03 एमआय 17 और भारतीय लष्कर के 2 एएलएच जैसे 5 हेलीकॉप्टर के साथ- साथ गढचिरौली पुलिस बल की दो हेलीकॉप्टर मदद मे तैनात किए गए थे।
इसे भी पढ़ें... काजल किन्नर की मौत की गुत्थी सुलझी : गद्दी हथियाने के लिए दूसरी किन्नर ने दी थी 12 लाख में सुपारी
वायु सेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचाए गये मतदान दल
गढचिरौली जिले कें सिमावर्ती इलाकों और तेलंगना और छत्तीसगढ के निकटवर्ती जिलों की मदद सें बडे पैमाने पर माओवाद विरोधी अभियान चलाया गया इसके साथ ही भारतीय वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर की मदद से 211 मतदान केंद्रों मे 650 मतदान कर्मियों को हवाई मार्ग से मतदान केंद्रों पर भेजा गया।
170 आत्मसमर्पित माओवादियों ने की वोटिंग
गढ़चिरौली पुलिस द्वारा कुल 2979 डाक वोट डाले गए। जिसमें से 170 आत्मसमर्पित महिला और पुरुष माओवादियों ने मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।