मोबाइल की लत ने ली जान : बार-बार मना करता था पिता, नहीं मानी बेटी तो मार डाला 

धौराभाटा गांव में एक युवती की हत्या उसके ही पिता ने कर दी। हत्यारे पिता का आरोप है कि, उसकी बेटी अत्यधिक मोबाइल चलाती थी जिससे तंग आकर उसने हत्या कर दी।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-02-16 14:29:00 IST
तमनार पुलिस थाना

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। दअरसल पिता बेटी के अत्यधिक मोबाइल चलाने की वजह से परेशान था और फिर उसने हत्या कर दी। वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। 

मृतक बेटी 

मिली जानकारी के अनुसार, तमनार थाना क्षेत्र के धौराभाटा गांव में 12 वीं कक्षा में पढ़ रही बेहरतीन राठिया की हत्या उसके ही पिता श्याम राठिया ने कर दी। हत्या की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को हिरासत में लेकर पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं हत्यारे पिता को कुछ ही घंटों में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

हत्यारा पिता 

झगड़े के बाद कर दी बेटी की हत्या 

आरोपी पिता श्याम राठिया ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि, उसकी बेटी दिनभर मोबाइल चलाती थी। जिसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ और उसने समझाया भी लेकिन वह नहीं मानती थी। अत्यधिक मोबाइल चलाने की वजह से घर के कई काम अधूरे पड़े रहते थे। आज भी दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी।

Similar News