झीरम हमले को 11 वर्ष पूर्ण : धरसीवां में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित, विधायक अनिता शर्मा ने अस्पताल में बाटें फल 

बहुचर्चित झीरम घाटी हमले को 11 वर्ष हो चुकें हैं। जहां हमले में शहीद योगेंद्र शर्मा के शहादत दिवस की 11वी बरसी के अवसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शहीद उद्यान में स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने नमन किया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-05-25 19:36:00 IST
शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करती विधायक अनिता शर्मा

सूरज सोनी। धरसीवा-रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित झीरम घाटी हमले को 11 वर्ष हो चुकें हैं। जहां हमले में शहीद योगेंद्र शर्मा के शहादत दिवस की 11वी बरसी के अवसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और शहीद उद्यान में स्थापित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने नमन किया। 

इस पुष्पांजलि सभा में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था। जहां पूर्व विधायक अनिता शर्मा ने अस्पताल परिसर मे मरीज और उनके परिजनों को फल वितरण किया। पूर्व विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा को नम आखों से योगेंद्र शर्मा को याद करते हुए कहा कि, लगातार जनसेवा के माध्यम से धरसीवा की जनता की सेवा करते थे। उन्हीं के कर कमलों में चलकर उनकी ही प्रेरणा से हम जनता की सेवा दिन-रात कर रहे हैं।

कई कांग्रेस नेता रहे उपस्थित 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र छाबड़ा, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा सहित समस्त वरिष्ठ कांग्रेस जन और प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। जिन्होंने झीरम घाटी के शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित किया।
 

Similar News