सार्थक पहल : पुलिस आरक्षक परिवारों के बीच पहुंचे गृहमंत्री शर्मा, सुनीं समस्याएं

गृहमंत्री श्री शर्मा पुरानी बस्ती थाना के आरक्षक नरेश मरकाम के परिजनों से मिलने जब उनके अमलीडीह स्थित पुलिस हाउसिंग कॉलोनी पहुंचे,तब श्री मरकाम वीआईपी ड्यूटी पर तैनात थे।

Updated On 2024-01-29 12:25:00 IST
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

रायपुर। पुलिस परिवार की समस्याएं जानने उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री विजय शर्मा रविवार को आरक्षक तथा उनके परिजनों से मिलने दोपहर 2 बजे अमलीडीह स्थित पुलिस हाउसिंग कॉलोनी पहुंचे। पुलिस परिवार के बीच पहुंचे गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस परिवार के बीच पहुंचकर उन्हें यहां अपनेपन का एहसास हो रहा है। गौरतलब है कि, गृहमंत्री श्री शर्मा पुरानी बस्ती थाना के आरक्षक नरेश मरकाम के परिजनों से मिलने जब उनके अमलीडीह स्थित पुलिस हाउसिंग कॉलोनी पहुंचे, तब श्री मरकाम वीआईपी ड्यूटी पर तैनात थे। कॉलोनी के लोगों को जैसे ही अपने बीच गृहमंत्री के पहुंचने की जानकारी मिली। कॉलोनीवासी उत्साहित हो गए और गृहमंत्री के स्वागत-सत्कार की तैयारी में जुट गए। आरक्षक श्री मरकाम से मिलने गृहमंत्री अपने साथ शॉल, श्रीफल, मिठाई तथा फल लेकर पहुंचे थे। श्री मरकाम मूल रूप से मोहला-मानपुर के रहने वाले हैं।

गृहमंत्री बोले - समस्या जानने आया हूं

पुलिस तथा उनके परिजनों से मिलने पहुंचे गृहमंत्री ने कहा कि मैं आरक्षक परिवार से मिलने आया था, पर यहां मेरी बहुत से पुलिस परिवारों से भेंट-मुलाकात हुई। मुझे यहां पुलिस परिवारों से मिलकर अपनेपन का एहसास हो रहा है। आज मैं यहां पुलिस कर्मचारियों एवं उनके परिजनों से मिलने आया हूं, उनकी समस्याओं को जानने आया हूं, जो हमें सुरक्षा प्रदान करते हैं, उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है, ये जानने आया हूं। समाज में व्याप्त नशे एवं शराब जैसी बुराईयों को समाप्त करना है। पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों ने गृहमंत्री का स्वागत कर उन्हें समस्याएं भी बताई। इस मौके पर गृहमंत्री ने कहा कि आप सबके बीच मुझे यहां ऐसे लग रहा है कि जैसे कि मैं अपने घर आया हूं। मेरा एक ही बेटा है, कभी उसे लेकर आऊंगा। यहां इतने सारे बच्चे हैं, सबके साथ वह भी खेलेगा।

Tags:    

Similar News

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है

जंबूरी में भ्रष्टाचार के आरोप: कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल की याचिका कोर्ट में मंजूर

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति