पेंट प्लांट में लगी भीषण आग : मौके पर पहुंचा प्रशासन, दमकल की टीम आग पर काबू पाने कर रही कोशिश

तिल्दा नेवरा के कोनारी स्थित पेंट प्लांट में भीषण आग लग गई। प्लांट के अंदर रुक-रुक कर ब्लास्ट हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

Updated On 2025-01-25 13:49:00 IST
केमिकल प्लांट में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश करती फायर ब्रिगेड की टीम

दिलीप वर्मा- तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा के बरतोरी पेंट प्लांट में भीषण आग लग गई। प्लांट में रुक-रुक कर ब्लास्ट हुआ, जिससे आसपास के लोग दहशत में हैं। हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है। वहीं एडीएम, तहसीलदार और  थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के बरतोरी के संजय केमिकल्स में भीषण आग लग गई। आगजनी में अब तक एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है। घायल युवक नेतराम बरेठ खोखरा जांजगीर चांपा का रहने वाला है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजावाया। 

केमिकल से भरे एक टैंकर को प्लांट से निकाला बाहर 

वहीं सूचना मिलते ही एडीएम, तहसीलदार और थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। दमकल की 5-6 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। रेस्क्यू के दौरान एक केमिकल से भरे टैंकर को प्लांट से बाहर निकाला गया। वहीं आशंका जताई जा रही है कि, प्लांट में और भी लोग फंसे हुए हो सकते हैं। 

Similar News

सूरजपुर के उमापुर धान खरीदी केंद्र में बवाल: तौल को लेकर किसान और हमालों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल

चार राइस मिलों में छापा: 1.77 करोड़ का अवैध धान जब्त

किसान ने जान देने की कोशिश: तहसीलदार को नोटिस, पटवारी निलंबित

दिल्ली पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर भेंट की दीपकमल पत्रिका

भाजपा युवा मोर्चा ने किया स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन: मंत्री टंकराम वर्मा के साथ हजारों की संख्या में लोगों ने लगाई दौड़

राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम साय: बोले- स्काउट एक जीवन पद्धति, जो हमें चुनौतियों से जूझना सिखाती है