मरवाही में गूंज रही बाघिन की दहाड़ : वन विभाग गांवों में करवा रहा मुनादी, देखें EXCLUSIVE VEDIO... 

मरवाही वन मंडल पिछले दो दिनों से बाघिन की दहाड़ से गूंज रहा है। मरवाही वनमंडल के परासी गांव में बीते दिन इस बाघिन को किसान के खेत में फसलों के बीच देखा गया था। 

Updated On 2024-12-07 17:20:00 IST
आराम कर रही बाघिन

आकाश पवार- पेंड्रा। छत्तीसगढ़ का मरवाही वन मंडल भालू के नाम से जाना जाता है। लेकिन पिछले दो दिनों से बाघिन की दहाड़ से गूंज रहा है। मरवाही वनमंडल के परासी गांव में बीते दिन इस बाघिन को किसान के खेत में फसलों के बीच देखा गया था। जिसकी सूचना के बाद वन मंडल लगातार बाघिन   पर नजर रख रहा है। आज बाघिन की ड्रोन से तस्वीर ली गयी है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि, बाघिन जंगलो में आराम कर रही है। वहीं आवासीय क्षेत्र में बाघिन की धमक से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। 

मरवाही  वनमंडल के DFO सहित वन विभाग कर्मचारी  बाघ की हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगलों की तरफ न जाने और समूह में रहने, सावधान रहने की अपील की है। ताकि, किसी भी प्रकार की कोई भी जनहानि से बचा जा सके। इसके अलावा अचानक मार टाइगर रिजर्व के डॉक्टर्स की टीम और वाइल्ड लाइफ स्पेशलिस्ट भी यहां मौजूद है जो बाघिन पर नजर बनाए हुए हैं। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से अनूपपुर वनमंडल के अमरकंटक के जंगलों में बाघ की मौजूदगी देखी गयी थी। 

बाघिन ने किया था बछड़े पर हमला 

संभावना जतायी जा रही है कि ये बाघिन वही है, जो भटक कर अपने लिए नए क्षेत्र की तलाश कर रही है। वही देर रात बाघिन ने उषाड गांव मे एक गाय के बछडे पर हमला किया था। लेकिन गामीणों ने हल्ला मचाया तो बाघिन शिकार छोड़ कर आगे निकल गई। बाघिन की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि, वन अमला लगातार बाघ के निगरानी में जुटा हुआ है कि, किसी तरह का नुकसान ना हो। 

इसे भी पढ़ें... घर में घुसकर मिठाई खा गया भालू : बाकायदा दरवाजा खोलकर भीतर घुसा, किचन में जाकर जो मिला उसे चट कर चला गया

एमपी की तरफ कर सकती है मूव 

बाघिन लागातार मूव कर रही है, पिछले दिनों सीमावर्ती मध्यप्रदेश राज्य के अनूपपुर वनमण्डल में रहने के दौरान कई जानवरों को निशाना बनाने के बाद बाघिन छत्तीसगढ़ के मरवाही वनमण्डल के सिवनी और परासी में दो दिन से मौजूद थी। देर रात 1 बजे मूव करते हुए सीमावर्ती गांव उसाढ़ पहुंची। जहां ग्रामीणों के खदेड़ने के बाद से ही बाघिन की लोकेशन ट्रेस करने में वनविभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। यह इलाका कोरिया वनमण्डल और मध्यप्रदेश के अनूपपुर वनमण्डल से लगता है। जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही है कि बाघिन इन इलाकों की तरफ मूव कर सकती है। इस दौरान यह भी आशंका जताई जा रही है कि, बाघिन ने इस इलाके में अब तक किसी भी तरह का शिकार नहीं किया है। जिसके कारण यह और भी खतरनाक हो सकती है। जिसे लेकर वन विभाग भी अलर्ट पर है और लोगों को सुरक्षित और अलर्ट रहने के लिए मुनादी कर रहा है।

Similar News