विधायक महोदय की मारल पुलिसिंग : युवा बोले- ओयो बंद करा दिए, पार्क में भी ना बैठें तो जाएं कहां...
वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन पार्क में बैठे प्रेमी-जोड़ों को समझाइश देकर वहां से जाने के लिए कहने लगे तो उल्टे लड़के-लड़कियां ने उनसे ओयो रूम की मांग करने लगे।
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन अपने कामों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते हैं। सोमवार की भरी दोपहरी में वे नेहरू नगर गार्डन पहुंचे। जहां उन्होंने पार्क में बैठे प्रेमी-जोड़ों को समझाइश देकर वहां से जाने के लिए कहने लगे तो उल्टे लड़के-लड़कियां ने उनसे ओयो रूम की मांग करने लगे। इतना ही नहीं पार्क में बैठी लड़कियों ने विधायक से कहा कि, विधायक जी आपने सब बंद करा दिया.. हम कहां जाएं। अब आप हमें पार्क में भी बैठने नहीं दे रहे हैं।
दरअसल विधायक रिकेश सेन लोगों की शिकायत पर पार्क में छापा मारने पहुंचे थे। जहां प्रेमी जोड़े वहां बैठकर अश्लील हरकत करते हैं। जिसके बाद विधायक रिकेश सेन ने कपल्स को समझाइश दी और पार्क से जाने को कहा. उन्होंने कहा कि, अगर दोबारा पकड़े गए तो लड़के-लड़कियों के परिजनों को थाने बुलाया जाएगा और फिर आप पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां प्रेमी जोड़े विधायक से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। <iframe data-width="916" data-height="515" src="https://www.youtube.com/embed/9cRXcwivzjg" title="MLA रिकेश सेन का वीडियो वायरल, प्रेमी जोड़े को समझाते दिखे विधायक | CG News" data-frameborder-value="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" referrerpolicy="strict-origin-when-cross-origin" allowfullscreen></iframe>
लड़का बोला- ओयो बंद करवा दिए तो कहां जाएं विधायक जी
पार्क में बैठे कपल्स से जब विधायक ने पूछा इतनी दोपहरी में यहां क्या कर रहे हो तो, लड़के ने बोला हम टाइम बिताने आए हैं और बैठकर बातचीत कर रहे हैं। इस पर विधायक श्री सेन ने कहा कि, आपको बातचीत करना है तो घर में करो। इस पर लड़के ने कहा कि, आपने ओयो बंद करा दिए हैं। अब हम कहां जाएं इसलिए टाइम पास करने के लिए यहां आए हैं। इस पर विधायक ने कहा कि, ओयो बंद करा दिया तो क्या कहीं भी बैठकर लोगों के घर के सामने गलत हरकत करोगे क्या? जिसके बाद विधायक रिकेश सेन ने लड़के-लड़कियों को वहां से भगा दिया।
दारु पीने और प्रेमिका से मिलने में लगता है डर
पार्क में ही बैठे दूसरे जोड़े को जब विधायक ने टोका तो युवक विधायक से बहस करने लगा। उसने कहा कि, मैं पब्लिक प्लेस में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठा हूं। आप यहां भी आ गए हमें रोकने के लिए, कम से कम पार्क तो हम लोगों के लिए छोड़ दो। या फिर आप हमारे लिए ओयो खुलवा दो। आपके डर से लोग दारू पीने और प्रेमिका से मिलने से भी डर रहे हैं। युवक ने आगे कहा कि, जब ओयो खुल जाएगा तो हम अपना आधार कार्ड देकर वहां अपनी प्रेमिका के साथ जा सकेंगे। अब ओयो नहीं है इसलिए मजबूरी में गार्डन में आना पड़ रहा है। आपकी वजह से हम 6-6 महीने में गर्लफ्रेंड से नहीं मिल पाते हैं।
लड़की बोली- पुलिस से कम आपसे ज्यादा डर लगता है विधायक जी
इतना ही नहीं जब रिकेश सेन जब तीसरे जोड़े के पास गए तो यहां लड़की विधायक से भीड़ गयी और कहने लगी कि, वो पार्क घूमने आई है। आपने ओयो तो हर जगह बंद कर दिए तो हम कहां जाएं। इस पर विधायक ने कहा कि, मुझे पहचानती हो, तो लड़की ने कहा कि, हां रिकेश सेन हो विधायक हो। सभी जगह ओयो बंद करा दिए हो। अब तो हमें पुलिस से अधिक आपसे डर लगता है। आपका काम दूसरा है लेकिन आप तो कपल्स को परेशान करते हो। इस पर विधायक ने कहा कि, ये भी मेरा ही काम है।
विधायक बोले- प्यार- मोहब्बत की जगह पढ़ाई-लिखाई करें
विधायक की बात काटते हए लड़की ने कहा कि, प्यार मोहब्बत तो सालों से चलता आ रहा है। हम प्यार कर रहे हैं, कोई गलत काम तो नहीं कर रहे हैं। आपको यदि परेशानी है तो हम मैत्रीबाग या टाउनशिप के गार्डन में चले जाएंगे। लेकिन अब आपके क्षेत्र में दुबारा नहीं आएंगे। इसके बाद विधायक ने उनको समझाते हुए कहा कि, यहां लोग टहलते हैं और आप लोग ऐसे बैठें हैं, ऐसा अच्छा नहीं लगता है। ये उम्र पढ़ाई-लिखाई की है प्यार- मोहब्बत का नहीं।