मैनपाट में भीषण आग : दर्जनभर दुकाने खाक, पास ही के जंगल तक पहुंचीं लपटें, देखिए VIDEO
मैनपाट में टारइगर प्वाइंट के पास भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर दर्जनभर दुकानें खाक हो गईं। वहीं आस पास के जंगल भी झलस गए हैं।
By : Ck Shukla
Updated On 2025-03-15 10:34:00 IST
संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ का शिमला कहलाने वाले पर्यटक स्थल मैनपाट में बड़ी आगजनी हुई है। इस आगजनी में दर्जनभर से ज्यादा छोटी दुकाने जलकर खाक हो गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, मैनपाट के टाइगर प्वाइंट पर्यटन स्थल के पास बनी छोटी-छोटी दुकाने इस आगजनी की चपेट में आकर खाक हो गईं। किन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। इस आगजनी से लाखों रूपये के नुकसान का अनुमासन है। आग इतनी तेजी से फैली कि, आस पास के जंगलों तक पहुंच गई। सुचना मिलते ही बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
मैनपाट में टारइगर प्वाइंट के पास भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर दर्जनभर दुकाने खाक हो गईं। वहीं आस पास के जंगल भी झलस गए हैं। #fire #Chhattisgarh #CGNews pic.twitter.com/fhqss0P77u
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) March 15, 2025
.