महतारी वंदन योजना: हितग्राहियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, ले सकते हैं हर तरह की जानकारी

महतारी वंदन योजना से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। टोल फ्री नंबर 18002334448 पर फोन कर हितग्राही जानकारी ले सकते हैं। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-02-16 16:17:00 IST

रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना से संबंधित जानकारी और समस्या के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना की है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 18002334448 है। इस टोल फ्री नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

राज्य स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग को योजना के क्रियान्वयन के लिए नोडल विभाग बनाया गया है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के तहत राज्य शासन द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन के लिए ऑनलाइन पोर्टल
https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ और मोबाइल एप्प बनाया गया है। 

ऑनलाइन पोर्टल पर भी मिलेगी जानकारी

ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी केंद्र, परियोजना कार्यालय और नगरीय निकायों में वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन कर महिलाओं से आवेदन लिया जा रहा है। महतारी वंदन योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर अब हितग्राही आवेदन पत्र की स्थिति के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसकी मदद से हितग्राही अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

अब तक 62 लाख 15 हजार 183 आवेदन हो चुका है जमा

महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश की महिलाएं काफी उत्साहित हैं। योजना का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं शिविरों में आवेदन जमा कर रही हैं। पिछले 5 फरवरी से आवेदन जमा करने का सिलसिला जारी है। इस योजना के तहत अब तक 62 लाख 15 हजार 183 आवेदन जमा हो चुका है। राज्य शासन इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन स्वीकार कर रही है। प्रदेश में महिलाओं ने 15 फरवरी को एक दिन में ही 02 लाख 41 हजार से अधिक आवेदन जमा किया है। आवेदन भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी निर्धारित की गई है।

हितग्राहियों को मार्च महीने से मिलेगा लाभ

गौरतलब है कि, राज्य में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना लागू की है। इस योजना का लाभ पात्र महिलाओं को आगामी मार्च महीने से मिलने लगेगा। फिलहाल योजना से लाभान्वित करने के लिए पात्र महिलाओं से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं। सभी जिलों में पंचायत और आंगनबाड़ी स्तर पर फॉर्म भरवाने के लिए आयोजित किए जा रहे शिविरों में महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश में अब तक ऑफलाइन आवेदन और पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन को मिलाकर कुल 62 लाख 15 हजार से ज्यादा महिलाओं के आवेदन मिले हैं। महतारी वंदन योजना के तहत राज्य सरकार हर साल महिलाओं को 12 हजार रुपए देंगे।

Similar News