सड़क हादसा : पिकअप ने पुलिस कांस्टेबल को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत 

लोरमी में दशहरे की रात एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने पुलिस कांस्टेबल को ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना लोरमी के चिल्फी थाना क्षेत्र के बोड़तरा गांव में हुई।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-10-13 11:22:00 IST
मृतक पुलिस कांस्टेबल

राहुल यादव- लोरमी। छत्तीसगढ़ के लोरमी में दशहरे की रात एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने पुलिस कांस्टेबल को ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना लोरमी के चिल्फी थाना क्षेत्र के बोड़तरा गांव में हुई। ग्रामीणों ने जब सड़क पर शव को देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। 

आपको बता दें कि, मृतक कांस्टेबल प्रशांत मसीह चिल्फी थाने में पदस्थ थे। हादसे से ठीक पहले शाम करीब 8 बजे वह अपनी ड्यूटी खत्म कर बोड़तरा की तरफ खाना खाने के लिए आए हुए थे। जिसके बाद वह चिल्फी की तरफ वापस जा ही रहे थे। इसी बीच रात तकरीबन 9 बजाकर 36 मिनट के करीब अचानक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने विपरीत दिशा से आकर उन्हें ठोकर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

मौके से फरार हुआ वाहन चालक 

घटना की सूचना पाकर पहुंचे चिल्फी थाना पुलिस ने कांस्टेबल प्रशांत मसीह के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए लोरमी रवाना कर दिया है। वहीं घटना के बाद पिकअप वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Similar News