लोकसभा चुनाव 2024 : लखमा पहुंचे जगदलपुर, बोले- पैसा, शराब मिले तो रख लेना, मेरे जीतने पर पीकर नाचना
बस्तर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा चुनावी प्रचार अभियान पर हैं। वे प्रचार करने के लिए जगदलपुर शहर पहुंचे जहां वे वार्डों में नुक्कड सभा ले रहे हैं।
By : Ck Shukla
Updated On 2024-04-04 21:16:00 IST
जीवानंद हलधर-जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा चुनावी प्रचार अभियान पर हैं। वे प्रचार करने के लिए जगदलपुर शहर पहुंचे जहां वे वार्डों में नुक्कड सभा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि, कोई भी पैसा, शराब देने आए तो घर मे रख लेना और 4 जून को पीकर सड़क में नाचना। तब तक कवासी लखमा जीत गया होगा। उन्होंने आगे कहा कि, गरीबों का पैसा खाने वाली पापी महापौर भाजपा में चली गई और पापी लोग मर जायेंगे। महापौर और एमएलए नही हैं तुम्हारे पास। पुलिस आएगी तो बोलना लखमा हैं हमारे पास और पुलिस भाग जाएगी।